कोरोना संक्रमण से हुई कर्मचारियों की मौत पर 1 करोड़ मुआवज़ा दे सरकार: HC

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 12:57 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों की मौत मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार को तलब किया है। एक सवाल के जवाब में कोर्ट ने कहा कि चुनाव के दौरान ड्यूटी कोई स्वेच्छा से नहीं करता और न ही किसी कर्मचारी की सर्विस का आवश्यक हिस्सा है।ऐसे में चुनाव आयोग ने जानबूझ कर महामारी के दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। जिसे वे कोविड-19 के शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।

जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और अजीत कुमार की बेंच ने कहा कि महामारी की स्थिति को जानते हुए भी कर्मचारियों के जना को जोखिम में डाला गया। उन्होंने कहा,कर्मचारी की मर्जी के बिना चुनाव की ड्यूटी अनिवार्य की जाती है, इसलिए पीड़ित परिवार की जीविका के लिए  संतोषजनक मुआवजा दिया जाय। कोर्ट ने कहा, प्रदेश सरकार और राज्य चुनाव आयोग जो मुआवजा (30 लाख ) दे रहा रहा है बहुत कम है। कोर्ट ने कहा पीड़ित परिजनों को एक करोड़ मुआवज़ा दिया जाय। कोर्ट ने राज्य सरकार मुआवजा की राशि पर पुनर्विचार कर अगली सुनवाई पर कार्ट को अवगत कराए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static