बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व का बड़ा फैसला, यूपी में नहीं करेगी कोई बड़ी चुनावी रैली

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 12:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बढ़ते कोरोना को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने बड़ा फैसला लिया है।  पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए बड़ी रैली न किए जाने का फैसला लिया गया है।  पार्टी अब विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए वर्चुअल रैली पर फोकस करेगी। वहीं पार्टी की तरफ लड़की हूं लड़ सकती हूं के नाम से चलाए जा रहे मैराथन को भी रद्द कर दिया गया है। 

बता दें कि  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी यूपी विधान सभा चुनाव प्रचार में इस बार Zoom और वर्चुअल रैली करने का ऐलान किया है।  सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग बढ़ते कोरोना को लेकर राजनीतिक दलों की रैलियों पर कुछ नियम और शर्त लगा सकता है।  फिलहाल  इसे लेकर चुनाव आयोग अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है। 

Content Writer

Ramkesh