जाकर फिल्म देखिए वरना फ्लॉप हो जाएगी: अखिलेश यादव का योगी पर तंज

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:33 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म पर तंज कसते हुए शनिवार को पत्रकारों से कहा कि आप लोगों ने फिल्म नहीं देखी, जाकर देखिए, नहीं तो वह फ्लॉप हो जाएगी। सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यादव ने सवाल उठाया कि क्या फिल्म के संवाद असली हैं या संवाद बोलते समय बीप की आवाज आ रही।

फिल्म में असली संवाद हैं या संवाद बोलते समय बीप
सपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना पूछा,‘‘ क्या आपने नई फिल्म नहीं देखी? जाकर देखें, वरना फिल्म घाटे में रहेगी।'' यादव की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री पर बनी फिल्म “द अनटोल्ड स्टोरी आफ ए योगी” के रिलीज़ होने के एक दिन बाद आई है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘अब बताइए कि फिल्म में असली संवाद हैं या संवाद बोलते समय बीप की आवाज आ रही है।'' सपा प्रमुख ने पत्रकारों से यह भी पूछा कि क्या फिल्म में मुकदमे वापस लेने का कोई क्रम है। यादव मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों को वापस लेने का जिक्र कर रहे थे।

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का स्पष्ट संदर्भ
यादव ने पूछा कि क्या फिल्म में किसी गाड़ी के पलटने का कोई दृश्य है, जो जुलाई 2020 में कानपुर में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के मुठभेड़ का स्पष्ट संदर्भ था। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या फिल्म में बुलडोजर स्टंट और आपसी कलह का चरमोत्कर्ष है। सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा नफरत पैदा कर समता, स्वतंत्रता, भाईचारे को कमजोर किया जा रहा है तथा सभी संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता नष्ट करने की सुनियोजित साजिशें चल रही है।

भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना होगा
उन्होंने कहा,‘‘ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ही सवालों के घेरे में आ गया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां ऐसे में बहुत बढ़ गई हैं। उन्हें अपने व्यवहार और तर्क से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना होगा।'' यादव ने शनिवार को औरैया के प्रमुख नेताओं से चुनाव तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि जातीय जनगणना प्रारम्भ हुई तो सही तरीके से आरक्षण का पालन होगा तथा पीडीए की एकता और मजबूती से बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए आधार में चिप लगनी चाहिए ताकि फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी वोट नहीं डाले जा सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static