बकरी बनी मुसीबत, किसी का फूटा सिर तो किसी का टूटा पैर

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 02:08 PM (IST)

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में खेत में बकरी के घुस जाने के बाद 2 पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। करीब एक घंटे तक खेत में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल घटना कटरा थाना क्षेत्र के गड़िया लाईखेड़ा गांव का है। जहां सगीर खान के खेत में इरफान खान की बकरी चली गई और उस बकरी ने खेत में सब्जी को खाना शुरू कर दिया। घायल सगीर की माने तो जब वो बकरी की शिकायत लेकर इरफान के घर पहुंचा तो इरफान बकरी को देखने खेत में पहुचा। इस दौरान इरफान के पीछे-पीछे उसके भाई और बेटे भी खेत पर आ गए। तभी खेत पर दोनों में बात ज्यादा बढ़ गई और इरफान और उनके साथियों ने सगीर के परिवार पर हमला कर दिया। बचाव में उसकी तरफ से भी लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों तरफ से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं घायल इरफान खान ने बताया कि उसकी बकरी सगीर के खेत में गई जरूर थी लेकिन उसने कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया था। जब हमने खेत पर जाकर देखा तो वहां पर कहीं भी बकरी का खाया हुआ नहीं मिला था। तभी उसने सगीर से कहा की बकरी ने कोई नुकसान नही पहुंचाया है, इतने में सगीर की तरफ से लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। उसके बाद बचाव में उसने भी हमला किया।