भगवान सबकी इच्छाएं पूरी नहीं कर सकते तो सांसद कैसे कर सकता हैः BJP सांसद

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा का बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब भगवान ने हमें दुनिया में भेजा है तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि हमारे लिए रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार, हमारे बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भगवान सबकी इच्छाएं पूरी नहीं कर सकते तो एक सांसद कैसे कर सकता है।

बताया जा रहा है बीजेपी सांसद का यह बयान बृहस्पतिवार शाम क्षेत्र के कबाड़ी बाजार स्थित भजनलाल मंदिर का है। यहां वह कार्यकर्ताओं, समर्थकों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए यह बात कह रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ता और समर्थकों से कहा कि यह शिकवे, शिकायत और मांग का समय नहीं है। अब केवल चुनाव जिताने में जुट जाएं। उन्होंने जनता के सवालों के जवाब में सरकार की योजनाएं बताने का सुझाव दिया।

वहीं उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इस मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने सफाई देते हुए कहा कि बैठक में केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे। उनकी बात को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है।


 

 

Ruby