हनुमान विवाद पर बोले योगी के मंत्री-भगवान की नहीं होती कोई जाति

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 11:28 AM (IST)

अमरोहाः हनुमान की जाति पर मचे घमासान में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान भी कूद पड़े है। उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हनुमान भगवान थे। मैं उनको एक महापुरुष मानता हूं। मैं उनकी पूजा करता हूं। उन्होंने कहा कि हनुमान कुश्ती लड़ते थे, खिलाड़ी भी थे। जीतने भी भगवान हैं उनकी पूजा करते हैं। भगवान की कोई जाति नहीं होती मैं उनको किसी जाति में नहीं बांटना चाहता।

हाल ही में हुए 3 राज्यों के चुनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहुत बड़ी विजय हुई है मैं इस बात को नहीं मानता हूं। हां छत्तीसगढ़ में उनको वाकई में विजय मिली है, लेकिन बाकी जगह में मध्यप्रदेश में हमें उनसे ज्यादा वोट मिला है। राजस्थान में भाजपा तीन बार सरकार बना चुकी है, मेरा मानना है कि भाजपा दोबारा से वापसी करेगी।

राम मंदिर निर्माण पर कानून लाने के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वहां राम मंदिर था है और वहीं राम मंदिर बनेगा 

Ruby