लॉकडाउन में बेची शराब तो सीधे जेल जाएंगे गोडाउन मालिक और ठेकेदारः SSP कलानिधि

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 02:28 PM (IST)

गाजियाबादः देश भर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लागू है। वहीं इसके उल्लंघन की खबरें भी लगातार आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने शराब के कारोबार से जुड़े लोगों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा है कि यदि लॉकडाउन में किसी ने शराब बेची तो गोडाउन मालिक और ठेकेदार को सीधे जेल भेजा जाएगा। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ट्वीट कर लोगों को यह चेतावनी दी।
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘गोपनीय रूप से कराई गई जानकारी के आधार पर गोदाम से हो रही अवैध बिक्री के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 13 लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गोदाम में मिली 4767 पेटी शराब सील कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static