हरदोई में नींव की खुदाई के दौरान निकले सोने-चांदी के कीमती आभूषण

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 05:16 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी कस्बे में नींव की खुदाई के दौरान पीतल के घड़े में 25 लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषण निकले हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कोतवाली के सांडी कस्बे के खिड़कियां मोहल्ले में उत्कर्ष के मकान की नींव की खुदाई में का काम चल रहा था। खुदाई के समय मजदूरों को जमीन में दबा पीतल का घड़ा निकला। घडे में सोने और चांदी के जेवरात भरे थे।

उन्होंने बताया कि नींव की खुदाई कर रहे लोगों ने घड़े में मिले आभूषणों आपस में बांटने का प्रयास किया ,लेकिन किसी ने इस वाकये की जानकारी पुलिस की स्वाट टीम को दे दी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कारर्वाई करते हुए जमीन के निकले खजाने को जब्त कर लिया।

प्रियदर्शी के मुताबिक जमीन से निकले पीतल के घड़े में साढ़े 600 ग्राम सोने के आभूषण ,साढ़े चार किलो चांदी के आभूषण और पीतल का लोटा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

Tamanna Bhardwaj