Jobs in Israel: इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी का गोल्डन चांस, जानें कैसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 06:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए विदेशों में भी नौकर का सुनहरा मौका उपलब्ध करा रही है। दरअसल, नवंबर 2023 में भारत और इजरायल की सरकारों के बीच हुए समझौते के तहत एक बार फिर भारतीय युवाओं को डिमांड की है। इस करार के तहत इजराइल, जापान और जर्मनी के देश में युवाओं को नौकरी मिलेगी। नर्सिंग कोर्स कंप्लीट,  इजराइल में 5000 नर्सिंग, केयर गिवर, असिस्टेंट नर्स की जरूरत है। इन पदों पर आवेदन के लिए नर्सिंग डिप्लोमा और काम करने का एक साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों के लिए पुरुष-महिला दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 90% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

 24 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार ने बताया है कि अभ्यर्थियों को इजराइल, जर्मनी और जापान में नर्सिंग, केयर गिवर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 24 से 40 साल की उम्र के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं।

इजराइल में 5000 वैकेंसी
सूर्यकांत कुमार ने बताया कि इजराइल में 5000 नर्सिंग, केयर गिवर, असिस्टेंट नर्स की जरूरत है। इन पदों पर आवेदन के लिए नर्सिंग डिप्लोमा और काम करने का एक साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों के लिए पुरुष-महिला दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 90% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

जर्मनी में 250 पदों की वेकेंसी
जर्मनी के लिए कुल 250 असिस्टेंट नर्सों की जरूरत है। 250 असिस्टेंट नर्सों के पदों के लिए भर्ती होगी। इसमें भी पुरुष और महिला दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए नर्सिंग डिप्लोमा, बीएससी, GNM का डिप्लोमा के साथ एक साल का काम करने का अनुभव अनिवार्य है।

जापान में 50 पदों पर भर्ती
जापान में भी कुल 50 केयर गिवर के पदों पर भर्ती हो रही हैं। इस पद के लिए भी पुरुष-महिला अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकार किया जा रहा है। जिसके लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा और एक साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऐसे करें अप्लाई
सभी अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। चुने गए अभ्यर्थियों को विदेशों में कार्य करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आकर्षक वेतन पर अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static