राम मंदिर निर्माण के लिए काशी से शुरू हुआ ‘स्वर्ण संग्रह अभियान’

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 06:35 PM (IST)

वाराणसीः राममंदिर निर्माण ट्रस्ट को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री ने घोषणा कर दी है। जिसके बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भव्य निर्माण के लिए वाराणसी में आज से स्वर्ण संग्रह अभियान की शुरूआत की गई।

बता दें कि हिंदी तिथी माघ शुक्ल त्रयोदशी संवत 2076 विक्रमी को रामालय न्यास के सचिव स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अभियान का अधिकारिक शुभारंभ न्यास के केंद्रीय कार्यालय श्री विद्यामठ केदारघाट से किया।इस अभियान में श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य बालमंदिर के लिए राम-राम, ग्राम-ग्राम योजना के तहत प्रत्येक गांव से कम से कम एक ग्राम स्वर्ण संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में सर्वप्रथम मां गंगा से राम मंदिर के लिए स्वर्ण मांगा गया। इसके बाद काशीवासियों से मांग कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में वाराणसी जिले के सभी ब्लाकों एवं नगर निकायों के लिए अधिकृत स्वर्ण संग्राहकों को  नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिससे स्वर्ण संग्राहक समाज में लोगों के मध्य जाकर उनसे श्री रामलला के मंदिर के लिए स्वर्ण संग्रहित कर सकें।

 

Ajay kumar