लॉकडाउन में यादगार बनी गोल्डन जुबली, बुजुर्ग दंपति को सालगिरह पर पुलिस ने ऐसे दिया तोहफा

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 03:10 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां मेरठ की थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक बुजुर्ग दंपति को उनकी शादी की 50वीं वर्षगांठ का महत्वपूर्ण तोहफा देकर चौंका दिया। पुलिस के इस सराहनीय काम के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की भरपूर प्रशंसा की है।

जानकारी मुताबिक मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी इलाके में मित्तल परिवार में बुजुर्ग दम्पति की गोल्डन जुबली यानी 50वीं वर्षगांठ थी। पुलिस को अपनी क्षेत्र की LIU से इसकी जानकारी मिली थी। बस फिर क्या था, थाना प्रभारी ने अपने स्टॉफ को इक्ट्ठा किया और गुब्बारे आदि से पुलिस की गाड़ी को सजाकर हूटर बजाती हुई दंपति के घर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर पहले परिवार के लोग कुछ समझे नहीं। बाद में जब उन्होंने उनके हाथों में केक और पुलिस की सजी हुई गाड़ियां देखी तो खुशी का ठिकाना ना रहा। इसके बाद बुजुर्ग दंपति यही कहते मिले की ऐसी खुशी और ऐसा तोहफा उन्हें आज तक नहीं मिला और ये पल उनके जीवन का यादगार पल रहेगा। उन्होंने पुलिस का ऐसा रूप आज तक नहीं देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static