ICICI बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की प्रक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:27 PM (IST)

ICICI Jobs 2025 : सरकारी या प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो यह आप के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBank)  ने कई पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार पदों पर आवेदन कर सकते है। बात अगर पदों की करें तो रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर बैंक ने आवेदन मांगे हैं।

योग्यता
ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर योग्यता के रूप में MBA या ग्रेजुएशन की डिग्री। रिलेशनशिप मैनेजमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट में 1-10 साल तक का एक्सपीरियंस हो।अच्छा रिटन और ओरल कम्युनिकेशन हो। एक से ज्यादा टीम के साथ काम करने का स्किल हो। मार्केट सेंस हो, इंडस्ट्री ट्रेंड को मॉनिटर करने की क्वालिटी होने की योग्यता मांगी है।

12 लाख तक मिलेगी सैलरी
पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को दो से 12 लाख तक की सैलरी मिलेगी। विभाग के मुताबिक भर्तियां मध्य प्रदेश रीजन के लिए निकाली गई है। मध्यप्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रतलाम, गुना, उज्जैन, होशंगाबाद, विदिशा, सतना और बुंदेलखंड आदि शहरों में चयन प्रकिया के बाद नियुक्ति मिलेगी। हालांकि विभाग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले आईसीआईसीआई की वेबसाइट icicicareers.com पर इसकी पूरी डिटेल्‍स चेक कर लें उसके बाद ही आवेद करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static