गोंडा: BJP विधायक ने शराब व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:28 AM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले की गौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रभात वर्मा का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के एक लाइसेंसी शराब व्यवसायी पर आबकारी विभाग से मिलकर छापा डलवाने का आरोप लगाकर फोन पर गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी है।

व्यवसायी की बेटी को लेकर किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
आपा खो बैठे विधायक ने उसकी बेटी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं, विधायक ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लगे व्यक्ति को अपनी पार्टी का कार्यकर्ता बता कर आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी गालियां निकालते हुए देख लेने की धमकी दी है। मोबाइल फोन पर किए गए गाली-गलौच का ऑडियो वायरल होते ही भाजपा के स्थानीय नेताओं में खलबली मच गई। पीड़ित लाइसैंसी शराब व्यवसायी ने विधायक प्रभात वर्मा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक लल्लन से लिखित शिकायत दर्ज कराई है तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उधर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने सारे मामले की जांच सीईओ मनकापुर को सौंपी है।

सोशल मीडिया में विधायक की गाली-गलौच का ऑडियो हुआ वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब पर शिकंजा कसते हुए जिला गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत छापेमारी की, जिसमें एक अवैध कच्ची शराब कारोबारी को पकड़ा, जिस पर भाजपा विधायक ने पकड़े गए उक्त अवैध कच्ची शराब कारोबारी को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए तुरन्त छोडऩे का दबाव डाला। आबकारी निरीक्षक ने पकड़े गए अवैध कच्ची शराब कारोबारी को जमानत पर छोड़ दिया। वायरल ऑडियो में विधायक प्रभात वर्मा ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में लगे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि तुम्हारे आबकारी विभाग की हैसियत नहीं है कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को कुछ कह दे।

Anil Kapoor