BSA गोंडा निलंबित; फर्नीचर आपूर्तिकर्ता से मांगे सवा 2 करोड़, लिए 30 लाख रुपये एडवांस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:13 AM (IST)

लखनऊ: गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी को फर्नीचर आपूर्ति में रिश्वत मांगने के आरोप में शासन ने निलंबित कर दिया है। उन पर 2.25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने और 30 लाख रुपये एडवांस लेने का आरोप है। शासन ने उन्हें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल से संबद्ध करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला?
गोंडा जिले में स्कूलों के लिए क्लासरूम डेस्क और सीट खरीदने का टेंडर निकाला गया था। इस टेंडर में हरियाणा की कंपनी नीमन सीटिंग सॉल्यूशन प्रा. लि. सबसे कम बोली (एल-1) वाली कंपनी थी। कंपनी के एमडी मनोज पांडेय ने आरोप लगाया कि बीएसए अतुल तिवारी और उनके दो सहयोगियों, जिला समन्वयक (जेम) प्रेमशंकर मिश्र और जिला समन्वयक (सिविल) विद्याभूषण मिश्र ने उनसे 15% कमीशन (करीब 2.25 करोड़ रुपये) की मांग की।

मनोज पांडेय के मुताबिक, 4 जनवरी 2025 को बीएसए के आवास पर बुलाकर उन्होंने 22 लाख रुपये बीएसए को, और 4-4 लाख रुपये दोनों समन्वयकों को दिए। लेकिन जब उन्होंने बाकी रकम देने से इनकार किया, तो उनका 50.38 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट रद्द कर दिया गया और कंपनी को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। इस पर मनोज पांडेय ने कोर्ट में शिकायत की, जिसके आदेश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।

शासन की कार्रवाई
आयुक्त देवीपाटन मंडल और डीएम गोंडा की रिपोर्ट में पाया गया कि बीएसए ने टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की है। 10 लाख रुपये की वसूली कर विशेष कैटलॉग पर बिड प्रकाशित की, मॉक बिड से अलग तकनीकी स्पेसिफिकेशन रखे, शासनादेशों और जेम नियमों का पालन नहीं किया और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरती। इन सभी आरोपों के आधार पर संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय ने बीएसए अतुल तिवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जांच की जिम्मेदारी लखनऊ मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक को दी गई है। अतुल तिवारी पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में रहे हैं। उन पर घूसखोरी और फर्जी नियुक्तियों से जुड़े दो केस पहले ही दर्ज हो चुके हैं। निलंबन की खबर आने के बाद शिक्षा विभाग में सन्नाटा छा गया है, जबकि पुलिस ने अब भ्रष्टाचार के मामले की जांच तेज कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static