गोंडा: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में 80 के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 09:37 PM (IST)

गोंडा:उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में कोविड गाइडलाइन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप मे पुलिस ने 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत अस्सी लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि नगर क्षेत्र के मिश्रौलिया इलाके मे स्थित समाजवादी पार्टी के नेता के विद्यालय मे ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर दबंगों द्वारा शुक्रवार को 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बंधक बनाकर बिठाये रखने की सूचना  मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान सभी बीडीसी सदस्यों को मुक्त कराकर सुरक्षित रूप से कोतवाली ले आये । इसको लेकर कुछ लोगों ने कोतवाली मे हंगामा करने का प्रयास किया । सभी को पुलिस नें समझा बुझा कर शांत करा दिया ।

 उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम को लेकर मिश्रौलिया चौकी प्रभारी शेषमणि त्रिपाठी ने 80 लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई है । उन्होंने बताया कि आरोपियों में 27 बीडीसी भी शामिल है । इस सियासी ड्रामे के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह नें सत्तारूढ़ दल भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्यनारायन तिवारी ने सपा नेताओं पर ब्लाक प्रमुख के चुनाव को अलोकतांत्रिक तरीके से अपने पक्ष मे करने के लिये बीडीसी सदस्यों को बंधक बनाने की बात कही है ।   फिलहाल आरोपी बनाये गये बीडीसी सदस्यों नें स्वेच्छा से बैठक करने का दावा किया है । कुल मिलाकर ब्लाक प्रमुख चुनाव को अपने अपने पाले मे करने को लेकर सत्तासीन बीजेपी व मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पाटर्ी आमने सामने आ खड़ी हुई है ।

Content Writer

Ramkesh