गोण्डा: MLA बाबू रामपाल सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन, राजनेताओं व समर्थकों का लगा तांता

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 05:24 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के मुजेहना (मेहनौन) के विधान सभा के तीन बार विधायक रह चुके बाबू रामपाल सिंह का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। सिंह के पुत्र राजेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाबू राम पाल सिंह पेशे से अधिवक्ता थे। वे पहली बार 1985 में कांग्रेस से मुजेहना के विधायक निर्वाचित हुए दोबारा 1989 में पंजे का परचम लहराकर कांग्रेस से विधायक चुने गए।

वर्ष 1996 में रामपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव का साथ लेकर सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा और हैट्रिक लगाकर तीसरी बार विधानसभा पहुंच गए। सिंह के अंतिम दर्शन के लिए गायत्रीपुरम कालोनी स्थित आवास पर समाजसेवियो, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, राजनेताओं व समर्थकों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि सिंह ने गायत्रीपुरम स्थित आवास पर ही अंतिम सांस ली। उनकी अंत्येष्टि पैतृक गांव भोरहा में की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static