गोंडा: आशाराम आश्रम के अंदर खड़ी कार में युवती का शव मिलने से हड़कंप, 4 दिन से थी लापता

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 10:55 AM (IST)

गोंडा: यूपी में गोंडा के आशाराम आश्रम के अंदर खड़ी एक कार में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जहां 4 दिन से लापता का युवकी का शव एक कार में बरामद किया गया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आश्रम के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बिमौर गांव में स्थित आसाराम बापू के आश्रम की है। बताया जा रहा है कि यह लड़की अपने घर से 4 दिन पहले गायब हो गई थी। वहीं पुलिस ने बताया कि कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने जब उस कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static