रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 27 माह के बाद 2 अगस्त से फिर फर्राटा भरेगी गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 05:18 PM (IST)

जौनपुर: करीब 27 माह के इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने दो अगस्त से 14213/14214 गोंडा-वाराणसी रेलवे स्टेशन के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से 22 मार्च 2020 को वाराणसी से गोंडा के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को बंद कर दिया गया था। ट्रेन को चलाने के लिए देवीपाटन मंडलवासियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय परामर्श दात्री के सदस्यों ने रेल मंत्री से मांग किया था। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गोंडा से वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन को दो अगस्त से दोबारा चलाने का निर्देश दिया है।       

गोंडा से वाराणसी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। यह ट्रेन दो अगस्त से 14214 गोंडा- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन गोंडा जं से सुबह 6:50 बजे चलकर मनकापुर जं सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी। यहां से अयोध्या जं सुबह 8:45 बजे,शाहगंज जं सुबह 11:08 पर पहुचेंगी,खेतासराय सुबह 11:24 पर पहुचेंगी,जौनपुर जं पर दोपहर 12:10 पर पहुचेंगी फिर यहां से रवाना होकर दोपहर में 1:40 पर वाराणसी जं स्टेशन पर पहुंचेगी।

दो अगस्त वापसी में 14213 वाराणसी- गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन वाराणसी जं0 से दोपहर 2:00 बजे ट्रेन चलेगी। जौनपुर जं0 दोपहर 03:03 पर पहुचेंगी, खेतासराय दोपहर 03:30 पर पहुचेंगी,शाहगंज जं0 दोपहर 03:44 पर पहुचेंगी,शाम 5:50 बजे अयोध्या जं0 पहुंचेगी। पुन: यह ट्रेन चलकर शाम को 7:05 बजे मनकापुर जं0 स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन गोंडा जं0 रेलवे स्टेशन पर रात 8:10 पर पहुंचेगी।

Content Writer

Mamta Yadav