खुशखबरी! कोरोना काल से बंद जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी को मिली हरी झंडी, एक अक्टूबर से होगा संचालन

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 08:30 PM (IST)

जौनपुर: कोविड-19 महामारी के कारण 22 मार्च 2020 से बंद दैनिक यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन एक अक्टूबर से फिर से शुरू होगा।      

अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रायबरेली से प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, जफराबाद होकर जौनपुर जाने वाली 14201/14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। ट्रेन का संचालन 01 अक्टूबर से शुरू होगा जिससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत होगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही उत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय की तरफ से ट्रेनों के रैक तैयार करने के लिए संबंधित मंडल प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेन को पटरी पर उतारा जा सके।

लखनऊ मंडल कार्यालय ने ट्रेनों के संचालन को लेकर उनकी तरफ से प्रस्ताव रेलवे के पास भेजा गया है जो ट्रेन अभी नहीं चली हैं, रेलवे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालना में रैक तैयार करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

Content Writer

Mamta Yadav