खुशखबरी: ''वन नेशन वन नंबर'' की UP से शुरुआत,  मिर्जापुर में बुक हुआ ''BH सीरीज'' का पहला नंबर

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 06:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में  'वन नेशन वन नंबर की शुरुआत मिर्जापुर जिले से शुरू हो गई है । वाहनों के लिए भारत 'BH सीरीज' का पहला नंबर मिर्जापुर संभाग में जिले के निवासी अमित रंजन ओझा ने अपनी एक्सयूवी-300 के लिए नंबर लिया है। यह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लेने वाले पहले व्यक्ति है जिसका 'पहला नंबर 21 BH 0905A' है।

मिर्जापुर के संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी बताया कि इस से गाड़ी किसी भी राज्य में लेकर जा सकते है। इसे लिए किसी को अपना दूसरे राज्य के लिए नया नंबर नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि  ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीरीज का पहला नंबर दे दिया गया है। सीरीज खत्म होने के बाद नया सीरीज शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 'वन नेशन वन नंबर' के तहत अब तक प्रदेश में  38 से अधिक लोगों  ने आवेदन किया है। मिर्जापुर में पहला नम्बर अलाट किया किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा जिनके ऑफिस एक अधिक राज्यों में है। इसमें सरकारी या निजी ऑफिस शामिल है।
 

Content Writer

Ramkesh