खुशखबरीः साढ़े 9 लाख श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, CII, NREDCO, IIA के साथ सरकार करेगी करार

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 05:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के साढ़े नौ (9.5) लाख कामगारों को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कल यानी कि शुक्रवार को इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन (IIA), नरडेको NREDCO) और CII के साथ करार करेगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि उद्योग जगत भी योगी सरकार की इस पहल से खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों पर नजर रखी जा रही है। 

अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद राज्य में करीब साढ़े 9 लाख कामगारों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। आईआईए और सीआईआई, एमएसएमई ईकाइयों का समूह है जबकि नरडेको रीयल एस्टेट संस्थानों का समूह है।

इससे पहले एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्किल मैपिंग की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है और आईआईए ने 5 लाख, नरडेको ने 2.5 लाख और सीआईआई ने 2 लाख कामगारों एवं श्रमिकों की मांग रखी है।
 

Tamanna Bhardwaj