युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: प्रशिक्षित स्नातक के लिए 15508 पदों पर विज्ञापन हुआ जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 05:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर युवाओं ने जमकर आंदोलन किया। जिसे लेकर सरकार की बड़ी आलोचना हुई। वहीं अब लम्बे इंतजार के बाद योगी सरकार ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके के लिए युवा आज से आवेदेन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए विभाग ने बोर्ड की वेबसाइट को ओपन कर दिया है। अभ्यर्थी 27 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।
 
बता दें कि यह उत्तर प्रदेश सरकार से युवा शिक्षा विभाग में भर्ती की लम्बे समय से मांग कर रहे थे। एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 15508 पदों पर आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

आवेदन संबंधी निर्देश यहां देखे:-
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण 29-10-2020 से शुरू होगा ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि:29-10-2020 आवेदन पंजीकरण की लास्ट डेट : 27-11-2020 ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि: 27-11-2020 फार्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि: 30-11-2020

आवेदन के लिए शुल्क का विवरण यहां देखे:-
* सामान्य वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
* इडब्लूएस: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
*अन्य पिछड़ा वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
*अनुसूचित जाति: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
* अनुसूचित जन जाति: 200  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपए

गौरतलब है कि इससे पहले 2016 में टीजीटी, पीजीटी के लिए फार्म आये थे। जिसकी नियुक्ती 2020 हो रही है। भर्ती के लिए सामान्य योग्यता के लिए एक लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में 500 अंकों का पेपर होगा। कुल 125 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न चार अंक का होगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे।  रीटेन के आधार पर मेरिट बनायी जाती है। उसके बाद चयन किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static