खुशखबरीः UP PCS-2021 भर्ती के फाइनल रिजल्ट का रास्ता साफ
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 05:48 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की यूपीपीसीएस 2021 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व सैनिकों को 5 फीसदी आरक्षण न देने पर एकल पीठ के फैसले के खिलाफ दाखिल अपील पर आयोग को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। यूपीपीसीएस 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा के नतीजे निरस्त करने के एकल पीठ के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने रद्द कर दिया है।
मुख्य न्यायाधीश राजेश विंदल और न्यायमूर्ति जेजे पुनील की खंडपीठ ने माना है कि यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट पूरी तरह सही था। आरक्षण नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया था। उच्च न्यायालय के ताजा निर्णय के बाद अब आयोग यूपीपीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर सकेगा।
गौरतलब है कि यूपीपीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार भी ख्तम हो चुके हैं। अंतिम नतीजा हाईकोर्ट में केस लंबित होने की वजह से रोक दिया गया था। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 6 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।