Good news: UP में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, पहली बार 24 घंटे में आए 100 से कम मामले

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 07:29 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान पहली बार कोरोना संक्रमण के 100 से कम नये मामले सामने आये है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 98 से अधिक हो चुका है। सूबे के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल एक लाख 37 हजार सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 93 नये मामले आये हैं, जो प्रदेश में पहली बार 100 से कम आये हैं।       

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 735 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत अब 98 से अधिक हो गया है। प्रदेश में अब तक पांच लाख 90 हजार 292 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। 15 एवं 16 फरवरी को वैक्सीन के लिए चिन्हित लोगों को एक दिन पूर्व ही सूचित करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं, जिससे कि सम्बंधित कर्मी समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके। 

Content Writer

Moulshree Tripathi