Good news: कोरोना पॉजिटिव शेरनी जेनिफर और गौरी की सेहत में तेजी से हो रहा सुधार

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 07:15 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थिति लायन सफारी में कोरोना संक्रमित दोनों शेरनी की तबीयत में सुधार होता दिखाई दे रहा है। सफारी के निदेशक के.के.सिंह ने रविवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह से खाना पीना छोड़ कर बैठी दोनों शेरनी ने कुछ खाने पीने की शुरुआत की है, इसके साथ ही उनमें मूवमेंट भी दिख रहा है। तीन दिन पहले शेरनी जेनिफर व गौरी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोटर् आई थी। इसके बाद में शेरों के डाक्टर भी कोरोना संक्रमित निकले। इससे हड़कंप मच गया था। दोनों शेरनी को सफारी में बने अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है जहां इनका इलाज किया जा रहा है और लगातार निगरानी भी की जा रही है।       

बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से जेनिफर व गौरी दोनों ने खाना पीना छोड़ रखा था और उन्हें ड्रिप लगाई जा रही थी । इस बीच इनकी सेहत में सुधार होने की खबरें मिली हैं।बशेरनी गौरी ने भोजन लेने की शुरुआत कर दी है हालांकि उसने कुछ ज्यादा नहीं खाया है। इसी तरह शेरनी जेनिफर ने कुछ खाया तो नहीं है लेकिन उसने सूप पिया है। शेरनी के खाना पीना शुरू कर देने से इस बात के संकेत मिलने लगे है कि अब उनकी सेहत में सुधार होने लगा है। सफारी में पांच कर्मचारी भी संक्रमित निकले थे। कुछ कर्मचारियों का टेस्ट और कराया गया है और उनकी आरटीपीसीआर रिपोटर् का इंतजार किया जा रहा है।        आशंका है कि इनमें से कुछ और कर्मचारी संक्रमित हो सकते हैं। तसल्ली की बात यह है कि जो सफारी के कर्मचारी संक्रमित हैं वे शेरों व अन्य जानवरों से दूर रहते हैं। अब इन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है । सफारी में जिन कर्मचारियों के परिवार रहते हैं, उनके परिजनों का भी टेस्ट कराया गया।

Content Writer

Moulshree Tripathi