B.Ed अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, प्राइमरी स्कूलों में बन सकते हैं टीचर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 01:04 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में करीब छह लाख बीएड अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वो भी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने की अर्हता में संशोधन करते हुए बीएड को भी शामिल कर लिया है। बता दें कि यूपी में बीएड की करीब 2 लाख सीटे हैं।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा प्राइमरी स्कूलों में भर्ती के लिए दो साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की योग्यता देने से बीएड डिग्री धारको में मायूसी थी। इस खबर के बाद से बीएड डिग्रीधारकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए स्नातक में पचास प्रतिशत अंकों के साथ छह महीने का ब्रिज कोर्स पास होना आवश्यक है। साथ ही प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए साथ-साथ टीईटी पास होना भी जरूरी है।

बता दें कि साल 2010 में जारी अधिसूचना में बीएड डिग्रीधारकों को सिर्फ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही आवेदन करने तक सीमित कर दिया गया था, लेकिन अधिसूचना में संशोधन होने से उनके लिए अब और मौके खुल गए हैं।  

Tamanna Bhardwaj