प्रवासी मजदूराें के लिए खुशखबरीः इन नंबरों पर फोन कर बनवा सकते हैं राशन कार्ड

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 04:55 PM (IST)

आजमगढ़: कोरोना संकट काल में गैर राज्यों व जनपदों से लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। जनपद में जिन प्रवासी मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं है वे अब अपने ब्लाक के अधिकारियों को फोन कर अपना राशन कार्ड बनवा सकेंगे। जिला पूर्ति विभाग ने ब्लॉक वार अधिकारियों के नंबर भी जारी कर दिए हैं।

बता दें कि जनपद में करीब एक लाख 70 हजार प्रवासी विभिन्न राज्यों से वापस लौटे हैं। अब उन्हें सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना होगा। बेरोगार होने के साथ-साथ प्रवासी रोटी के संकट से भी जूझ रहे हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन्हें सरकार की तरफ से राशन भई नहीं मिल पा रहा है। इसलिए प्रशासन ने ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राशन कार्ड जारी करने का फैसला किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों और परिजनों को आपदा काल में रोटी की समस्या न हो इसके लिए यह सुविधा दी जा रही है।

जिला पूर्ति विभाग ने जारी किए ये नंबर-
जिलापूर्ति अधिकारी- 7379128000
नगरीय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी- 9451978304
विकासखंड में पूर्ति निरीक्षक-
तरौलिया व कोयलसा विकासखंड के लिए- 9452834396
जहानागंज व सठियांव- 9452334500
मार्टीनगंज व ठेकमा- 9918143409
पल्हनी- 9452388258
तबहरपुर व मिर्जापुर- 9919514935
पल्हना व मेंहनगर- 7060602193


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static