मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा EPF का लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 11:54 AM (IST)

इलाहाबाद: नया वर्ष मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों को ईपीएफ का लाभ देने को लिए सरकार ने ग्राम विकास विभाग व अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इलाहाबाद कार्यालय के अनुसार मनरेगा मजदूरों के काम के बाद उन्हें जो भुगतान दिया जाना होगा, उनके उसी भुगतान से ईपीएफ अंशदान की कटौती कर ली जाएगी। जो मनरेगा मजदूर के ईपीएफ खाते में जमा होगी और इसमें नियमानुसार सरकार भी अंशदान देगी। सभी जिलों के सीडीओ का ईपीएफ खाता बनाकर भेज दिया गया है। अब सीडीओ पर जिम्मेदारी है कि वो ईपीएफ अंशदान की रकम जमा करे और खाता आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कराए।