UP POLICE में 42 हजार बंपर भर्तियां, 12वीं पास के लिए बड़ा मौका

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 02:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस एवं पीएसी में 42 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी हो गया है। 22 जनवरी से यूपी पुलिस में 41,500 जवानों की भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2018 है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। 42 हजार आरक्षियों के पदों पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पास करनी होगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी जीपी शर्मा ने बताया कि सिपाहियों के 42 हजार पदों में 23520 पद सिविल पुलिस के होंगे, जिनमें 20 फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए होगा। 18 हजार पदों पर पीएसी आरक्षी सीधी भर्ती होगी। सिविल पुलिस के शेष 480 पद स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के रिजर्व होंगे।

विज्ञापित कुल पदों में 23520 पद सिविल पुलिस व 18000 पद पीएसी के सिपाही के होंगे। सिविल पुलिस के पदों के लिए महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगी। जबकि पीएसी के पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। सिविल पुलिस के कुल पदों में 11761 पद अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के 6350, अनुसूचित जाति के 4939 व अनुसूचित जाति के 470 पद शामिल हैं। इसी तरह पीएसी सिपाही के कुल पदों में 9000 पद अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4860, अनुसूचित जाति के 3780 व अनुसूचित जनजाति के 360 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए होगा।