मुरादाबाद से अच्छी खबरः कोरोना संक्रमित 32 मरीज ठीक होकर वापस लौटे घर

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 05:47 PM (IST)

मुरादाबादः कोरोना वायरस संकट के बीच यूपी के मुरादाबाद से अच्छी खबर आई है। शुक्रवार को 32 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच ये खबर प्रशासन को राहत देने वाली है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार आज 32 मरीज एक साथ स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पहला संक्रमित मामला 19 मार्च को आया था और लगातार तीन सप्ताह तक उपचार के बाद सभी का स्वस्थ होकर घर वापसी सुखद समाचार है। आरंभिक दौर में एक के बाद एक कोरोना संक्रमण से चिंता बढना स्वाभाविक था लेकिन अब पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमित आंकड़ों में जो कमी देखी जा रही है वह संतोषजनक है।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों में 12 टीएमयू, 11 जिला चिकित्सालय, और नौ बिजनौर सीएचसी हलदौर से हैं। इस सीएचसी में मुरादाबाद के संक्रमित रेफर किए गए थे। संक्रमित होने के बाद इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिलें में अब एक्टिव केस की संख्या 61 है।


 

Tamanna Bhardwaj