खुशखबरी! आठवीं तक स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, 6 नहीं अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:06 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी के प्रकोप को देखते 01 से 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश बढ़ा दिया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालय 9 जनवरी को खुलेंगे। आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज घना कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी।

PunjabKesari

पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम ठीक रहेगा। करीब 30 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। प्रयागराज, आगरा और गोरखपुर में शून्य दृश्यता दर्ज की गई है। बरेली, कुशीनगर और वाराणसी भी कोहरे से प्रभावित रहेंगे। पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। वहीं बात करें तो प्रदेश में ठंड से 12 की मौत की खबरें भी सामने आई है। इसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने को फैसला विभाग ने लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static