खुशखबरीः UP बोर्ड परीक्षा की 67 जिलों में जांच हुई पूरी, जल्द हो सकती है रिजल्ट की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 08:49 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल बोर्ड के दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं की 99 प्रतिशत कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। दरअसल प्रदेश के 67 जिलों में जांच पूरी हो चुकी है। आठ जिलों में मूल्यांकन बचा है। इनके पूरा हो जाने पर जल्द ही रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।

सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार तक की सूचना के अनुसार प्रदेश के कुल 67 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। अब जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि राज्य के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि जून के आखिरी सप्ताह तक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। तीन जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आगे के दिशा-निर्देश मिलेंगे। ग्रीष्मअवकाश और अन्य जानकारी तभी दी जाएगी। वहीं जून के अंतिम सप्ताह में सूचना है कि रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष अब तक 99.06 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static