Good news: यूपी का तीसरा लाइसेंस एयरपोर्ट बना कुशीनगर, जल्द शुरू होगी उड़ान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 08:15 PM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां फ्लाइट ऑपरेशन का रास्ता साफ हो गया है। कुशीनगर एयरपोर्ट देश का 87 वां व यूपी का तीसरा लाइसेंस एयरपोर्ट बन गया है। इसे पब्लिक उपयोग के लिए के लिए 4C वर्ग में वीएफआर ऑपरेशन के लिये लाइसेंस दिया गया है।

बता दें कि डीजीसीए में एके द्विवेदी (एयरपोर्ट डायरेक्टर, कुशीनगर) ने लाइसेन्स ग्रहण किया। इस एयरपोर्ट की वजह से इलाके में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं, इस एयरपोर्ट के जरिए गौतम बुद्ध में आस्था रखने वाले दुनिया भर के बौद्ध श्रद्धालुओं को कुशीनगर आना आसान हो जाएगा। इसके लिए ना सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार भी काफी प्रयास कर रही थी। जल्द ही इस एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन होगा।

Content Writer

Moulshree Tripathi