Good News: योगी सरकार ने निकाली पुलिस कांस्टेबल के 18912 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें पूरी प्रक्रिया

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 06:03 PM (IST)

लखनऊः सरकारी नौकरी का सपना हर व्यक्ति देखता है। ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की बंपर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस में 18912 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी परीक्षा आने वाले महीनों में जल्द कराई जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा 9534 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 और पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर व सहायक उप निरीक्षक के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की कार्रवाई पूरी कर ली गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static