सपा की सरकार में गुंडों का राज, कांग्रेस दलित के वोटों के लिए कर रही तरह-तरह के नाटक: मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 03:30 PM (IST)

आगरा: बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए वह आगरा पहुंची, जहां उन्होंने होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनाने का दावा किया। इसके साथ ही मायावती ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडों, माफियाओं, लूट खसोट करने वालों का राज था। 

आगरा में जनता को संबोधन करने के दौरान मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वही, कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा आजादी की बाद सिर्फ कांग्रेस पार्टी की सरकार रही है, लेकिन गलत नीतियों के साथ कांग्रेस केंद्र और यूपी से बाहर हो गई है। कांग्रेस पार्टी जबरदस्त दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी रही है।
कांग्रेस पार्टी दलित, पिछड़े वर्ग आदिवासी वोटों के लिए आए दिन तरह-तरह के नाटक बाजी करती रहती है।

उन्होंने कहा केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि से भी सम्मानित नहीं किया था। बाबा साहेब के मुवमेंट को आगे बढ़ाने वाले मान्यवर कांशीराम जी की देहांत होने पर भी कांग्रेस सरकार केंद्र में सत्ता में थी, लेकिन एक भी दिन राष्ट्रीय शोक घोषित नही  किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static