प्रदेश के विकास से मतलब नहीं, हमेशा नोट और वोट बढ़ाने में लगी रहती हैं मायावती: गोपाल नंदी

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 09:27 AM (IST)

वाराणसीः बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी से अपनी जान को खतरा बताया था। उनके इस बयान पर यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में कभी मायावती ने यह नहीं सोचा कि प्रदेश का विकास कैसे हो। वह सिर्फ यह सोचती रहीं कि कैसे नोट बढ़ें और कैसे वोट बढ़ें, लेकिन इस बार जनता ने प्रचंड बहुमत लेकर बीजेपी को वोट और नोट या परिवार की राजनीति से ऊपर उठकर जीत दिलाई है।

नंदी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चल रही है। पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की वजह से विपक्ष के लोग हड़बड़ाकर उलटी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं। यह सिर्फ झूठी बात और अफवाह फैलाकर अपने वोटों को इकट्ठा करने की बेकार कोशिश के अलावा कुछ भी नहीं है।
 

Punjab Kesari