हर साल योगी सरकार 5 कवियों को देगी गोपालदास नीरज पुरस्कार

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:56 AM (IST)

लखनऊः मशहूर गीतकार पद्मभूषण गोपालदास सक्सेना‘नीरज’की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए यूपी की योगी सरकार ने उनकी याद और सम्मान में हर वर्ष 5 नवोदित कवियों को गोपालदास नीरज सम्मान देने का फैसला किया है। इसके साथ ही पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

वहीं लोगों ने उनकी जन्मस्थली इटावा जिले के पुरावली गांव में साहित्य साधना केंद्र बनाने की गुहार भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से लगाई है।

बता दें कि 93 वर्षीय नीरज कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने गुरुवार शाम दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को गोपाल दास नीरज का दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विख्यात कवि एवं गीतकार पद्म भूषण गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई थी। 

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, एसपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज के निधन पर शोक जताया था।
 

Ruby