गोरखनाथ मंदिर हमला मामला: मुख्य आरोपी मुर्तजा 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, 12 संदिग्ध हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 08:12 PM (IST)

लखनऊ: गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के द्वार पर हुए हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को बुधवार को पूछताछ के लिए आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के लखनऊ मुख्यालय लाया गया। अब्बासी सोमवार से सात दिन की पुलिस हिरासत में है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एटीएस मुर्तजा के विभिन्न ठिकानों पर उसे ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है। एटीएस को ही अब इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इस मामले अब तक कानपुर से से दो, सहारनपुर से दो, नोएडा से तीन, अन्य तीन अलग-अलग स्थानों से संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले अब तक 12 लोग हिरासत में लिए जा चुके है।



इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि पकड़ा गया अभियुक्त केमिकल इंजीनियर है और उसने अपने लैपटॉप पर मुस्लिम कट्टरपंथियों के भाषण देखे थे। जांचकर्ताओं ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि डिजिटल सुबूत इकट्ठा किए जा सकें। इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और एटीएस की संयुक्त टीम कर रही है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि अब्बासी खुद ही कट्टरपंथ की गिरफ्त में हैं। हालांकि इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी अन्य के इशारे पर तो काम नहीं कर रहा था।

Content Writer

Ramkesh