गोरखनाथ मंदिर अटैक: आरोपी मुर्तजा पर UAPA लगाने की तैयारी, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को सौंपी जाएगी विवेचना

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 02:20 PM (IST)

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के मामले में आरोपी मुर्तजा से भी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। उसकी हर गतिविधि के बारे में जानकारी ले रही है। एटीएस ने मुर्तजा के खिलाफ यूएपीए एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है। मामले की विवेचना नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को सौंपने की तैयारी है।

बता दें कि एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा ने कई अहम खुलासे किए हैं, साथ ही यह भी कबूला है कि उसने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर बांके से क्यों हमला किया। मुर्तजा अब्बासी ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाए। गोरखनाथ मंदिर पर बांके से हमला करने की मुख्य वजह क्रूरता को दिखाना था।

यह भी मंशा थी कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला से हाइप क्रिएट की जाए ताकि इसकी चर्चा बड़े स्टार पर हो। मुर्तजा ने पूछताछ में बताया कि विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाए बांके या चापड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे। यही नहीं मुर्तजा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन से कई अहम जानकारी डिलीट करने की बात भी क़ुबूल की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static