यूपीः लापता हुए 30 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है कोई जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 10:41 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। वहीं इसे लेकर तमाम सख्तियों की बावजूद लापरवाही भी रुकने का नाम नहीं ले रही। सीएम सिटी गोरखपुर में कोरोना के 30 मरीज लापता हो गए हैं।

बता दें कि इन लापता सभी पॉजिटिव मरीजों ने जांच के दौरान गलत मोबाइल नंबर व पता दिया था जिस वजह से उन लोगों की लोकेशन भी ट्रैक नहीं हो पा रही है। वहीं विभाग उनकी रिपोर्ट लेकर घूम रहा है। लेकिन लापता मरीजों के विषय में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं इससे पूरे शहर में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जांच को आए लोगों को अब आधार कार्ड भी देना पड़ सकता है।

 

Author

Moulshree Tripathi