गोरखपुर: स्वर्ण व्यापारी से हुई लूट काण्ड में लिप्त 4 पुलिस कर्मी बर्खास्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 01:40 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे हुई स्वर्ण व्यापारी से लूट काण्ड में लिप्त बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने मे तैनात चार पुलिस कर्मियो को आज बर्खास्त कर दिया गया । लूट काण्ड मे लिप्त एक उपनिरीक्षक तथा तीन आरक्षियो को जेल भेजा गया था। पुलिस सूत्रो ने यहां शनिवार को कहा कि उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र प्रसाद यादव,आरक्षी संतोष यादव, महेन्द्र यादव,आलोक भार्गव थाना पुरानी बस्ती को पुलिस विभाग की सेवा से पदच्युत (बर्खास्त) कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि इसके पहले पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गोरखपुर मे हुए सररफा कारोबारियो से लूट की घटना के सम्बंध मे थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव,रामनगीना प्रसाद,हेड कान्सडेबल हरीश चन्द्र यादव,आलोक भार्गव,कान्सटेबल वृजेश यादव,आर्दश तिवारी,कृष्णानन्द प्रजापति,कृष्ण मोहन खरवार,आलोक सिंह यादव,महेन्द्र यादव,संतोष यादव को निलंबित कर दिया गया था। बस्ती जिले में तैनात दारोगा व सिपाहियों ने महराजगंज जिले के रहने वाले सररफ व उनके मुनीम से लूट की थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने दारोगा समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था । इनके पास से घटना में इस्तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद किये गये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static