गोरखपुर: ऑक्सीजन कांड में अरोपी कंपनी मेसर्स पुष्पा सेल्स को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 02:12 PM (IST)

गोरखपुर: बीआर डी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड आरोपी कंपनी एक बार फिर चर्च में आई है। यह कंपनी हाल ही में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ और मेरठ मेडिकल कॉलेज में फिर से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने का टेंडर ले लिया है। मामले का जब खुलासा हुआ तो चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में पुष्पा सेल्स से मेडिकल गैस आपूर्ति में पर रोका लगा दी है।

 उन्होंने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज कांड में आरोपी होने के कारण नियमता टेंडर में शामिल ही नहीं होने दिया जाना चाहिए था। जब मामला उजागर हुआ तो टेंडर को तुरंत निरस्त कर दिया। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचने की सूचना मिली तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने सभी मेडिकल कॉलेजों से पुष्पा सेल्स को टेंडर दिए जाने संबंधित जानकारी मांगी। इसके बाद शासन को कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति भेज दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static