लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा गोरखपुर प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 04:57 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं। 

मतदान का सही तरीका समझाने के लिए ईवीएम का डेमो घर-घर पहुंचकर किया जा रहा है। प्रतीकात्मक ईवीएम मशीन से वोटिंग कराने के साथ लोगों को वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची के बारे में जानकारी देकर बताया जा रहा है कि वे देख सकते हैं कि जिस प्रत्याशी को वोट दिया गया है उसे ही वोट पड़ा है या नहीं।

जिला प्रशासन ने इसके लिए छह जागरूकता वैन अलग-अलग तहसीलों में भेजे हैं। गोरखपुर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुछ के मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है जिसकी सूचना भी जारी कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static