गोरखपुर: बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही,एक ही नाम पर तीन शिक्षक तैनात

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 04:57 PM (IST)

गोरखपुर: बेसिक शिक्षा विभाग में एक नाम पर तीन शिक्षकों के नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाध्यापक सुनीता तिवारी ने शिकायत की थी कि मेरे नाम पर फर्जी दो शिक्षक गोरखपुर में तैनात हैं। एक फर्जी शिक्षक नोएडा में नियुक्त है। सुनीता ने कहा कि यह दोनों शिक्षक मेरे पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस पर गोरखपुर के बीएसए ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए तो ऐ दोनों शिक्षक फर्जी पाए गए। गोरखपुर के बीएसए ने पाली विकास खंड में तैनात शिक्षक को निलंबित कर दिया है। 

वही इस मुद्दे पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा मामला संज्ञान में आया है। जिले में अब तक 47 फर्जी शिक्षक बर्खास्त व 22 निलंबित हो चुके हैं। जांच कराई जा रही है जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Ajay kumar