गोरखपुर सीट के लिए इस भोजपुरी अभिनेता पर दांव लगा सकती है सपा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 03:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा सूबा है तकरीबन सारी राजनीति यहीं से शुरू होती है। इसी कड़ी में प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। एेसे में गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

बता दें कि गोरखपुर सीट को वीआइपी सीट इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सीएम योगी मुख्यमंत्री बनने के पहले यहां पर लंबे समय तक सांसद रह चुके हैं। सपा इस सीट पर कोई एेसा चेहरा उतारना चाहती है जो सपा को जीत दिला सके। इस बीच बड़े भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है, जिसके बाद उनके प्रत्याशी बनने की खबरें आना शुरू हो गया है। सपा के जातिगत और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार होने का फायदा निरहुआ को मिल सकता है। फिलहाल किसी भी पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।