गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने डाला वोट, BJP के जीतने का किया दावा

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 09:44 AM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव के लिए आज यानी रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। भारी सख्यां में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में इलाहाबाद के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में वोट डालने पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। केशव की पत्नी ने भी मतदान किया है। मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि फूलपुर और गोरखपुर दोनों सीटों पर भारी मतों से बीजेपी जीतने जा रही है। इसके साथ ही कहा कि मोदी के नेतृत्व में दोनों लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवार को सांसद भेजेगें।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा बसपा के गठबंधन पर कहा कि मोदी के नेतृत्व में विकास रथ को रोकने के लिए यह दोनों साथ आए हैं, लेकिन जनता हमारे साथ है। प्रदेशभर ही नहीं बल्कि देश भर के सुशासन और विकास के मुद्दे पर हमें जनता वोट कर रही है और हम बड़ी जीत दर्ज करने की तरफ बढ़ रहे हैं।