गोरखपुर जेल में कैदियों का हंगामा, घटना की जांच के लिए टीम गठित

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 12:31 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिला प्रशासन ने मंडल कारागार में कैदियों द्वारा उत्पात मचाने की घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया है। बता दें कि, शुक्रवार सुबह गोरखपुर जिला जेल के अंदर खाने को लेकर कैदियों के 2 विरोधी गुटों में जबरदस्त संघर्ष हो गया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए थे।

इस दौरान कैदियों ने बीच-बचाव करने गए कुछ जेलकर्मियों की भी पिटाई कर दी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि बंदियों ने कई समस्याएं बताई हैं। इसमें खराब भोजन व पुलिस अधिकारी का जेल में आकर बंदियों को पीटने का मामला प्रमुख है। आरोपों की जांच के लिए अपर डीएम नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

वहीं जांच का नेतृत्व कर रहे अपर डीएम नगर ने बताया कि बंदी का बयान लेने के लिए अगर पुलिस जाती है, तो पहले उसे सिविल न्यायालय या फिर मजिस्ट्रेट की अनुमति लेनी पड़ती है। बगैर अनुमति जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Deepika Rajput