डबल मर्डर से थर्राया गोरखपुर: मां बेटी की घर में घुसकर हत्या, सीसीटीवी और कॉल डिटेल के सहारे हत्यारे के तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 03:20 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। कुछ हमलावरों ने 2 बजे रात में घर में घुसकर मां पूनम निषाद (40) और उनकी 10 साल की बेटी अनुष्का की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बड़ी बेटी खुशबू ने खुद को कमरे में बंद कर बचाया
घटना के वक्त पूनम की 18 साल की बेटी खुशबू भी घर में थी। हमलावरों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को फोन करने की बात कही। यह सुनकर हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया
खुशबू ने बताया कि उसने गांव के संजय और उसके पिता की आवाज पहचानी।पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। हमलावरों ने मां पूनम निषाद और बेटी अनुष्का को बेरहमी से धारदार हथियार से काटा। महिला के गले समेत शरीर पर कई जख्म थे। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हत्या के पीछे अफेयर और पैसों का लेन-देन?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला के एक युवक से पैसों को लेकर विवाद था। चार महीने पहले पूनम ने गांव के संजय नाम के युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।