गोरखपुरः शोहदों और गुंडों से परेशान होकर प्रबंधक ने बंद किया स्कूल, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 02:27 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जब मनचलों से परेशान होकर प्रबंधक ने स्कूल को बंद कर दिया। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने 2 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

मामला सहजनवा इलाके का है। यहां तिलौरा स्थित पं.जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के गेट पर नोटिस चस्पा दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 'शोहदों और गुंडों के कारण विद्यालय बंद है। बताया जा रहा है कि जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, तिलौरा में 2000 से अधिक छात्र, छात्राएं पढ़ती हैं। विद्यालय खुलने और बंद होने के समय बाहर शोहदों की भीड़ लगी रहती है। इतना ही नहीं मनचले छात्रों से छेड़छाड़ करते हैं।

इस मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने 12 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार करने और चौकी इंचार्ज को निलंबित करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा कि प्रधानाचार्य ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 

Tamanna Bhardwaj