टेरर फंडिंग मामले में यूपी ATS का गोरखपुर में छापा, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 03:34 PM (IST)

गोरखपुर: सीएम सिटी गोरखपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एटीएस ने बलदेव प्लाजा में नईम एंड संस मोबाइल शॉप पर छापा मारा। टेरर फंडिंग में एटीएस संदिग्धों पर छापा मार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मंगलवार की सुबह गोल घर के बलदेव प्लाजा  पर भी एटीएसने छापा मारा।

बता दें कि 2018 में बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। सीओ के नेतृत्व में एटीएस टीम ने आज सुबह ही दुकान की तलाशी ली। इस दौरान स्टॉप के सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर दुकान मालिक से पूछताछ की गई।

गौरतलब है कि 2 साल पहले भी एटीएस की टीम ने यहां छापा मारा था। तब दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक फिलहाल जमानत पर बाहर है। मोबाइल शॉप पर एटीएस की छानबीन को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार, दुकान का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। एटीएस के साथ मौके पर गोरखपुर कैंट थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान शामिल थी। 

Ramkesh